लोहरदगा, सितम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा में सोमवार को कई संस्थानों में करमा पूर्व संध्या सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में महाविद्यालय स्थापना दिवस और करमा पर्व पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बीएड और डीएलएड संकाय के प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया। कालेज के सचिव इन्द्रजीत भारती ने इसका शुभारंभ करते हुए कहा कि अविराम को अभी कई अन्य क्षेत्रों और जहां शिक्षा,स्वास्थ्य आजीविका के साधन नहीं है वहां काम करना है। अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से कभी कोई समझौता नहीं करना है। करमा पर्व प्रकृति पर्व है और प्रकृति ही सर्वोसर्वा है। अतः इस पर्व पर प्रकृति के संरक्षक, संवर्धन के किए प्रतिबद्घ होना चाहिए। अपनी संस्कृति के लिए एकजुट होकर कार्य करना है। अमीषा,हर्षित,सुधा, समूह द्वारा करम खान्डा भैया पर नृत्...