दुमका, अगस्त 10 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत मजडीहा ग्राम के ग्राम प्रधान तेरासी कुमर की अध्यक्षता में खेतौरी आदिवासी संघर्ष मोर्चा संताल परगना की एक बैठक की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष करम पर्व 3 सितंबर 2025 को रामगढ़ प्रखंड मजडीहा (पंचायत पहाड़पुर) में सामुहिक करम पर्व खेतौरी समाज के द्वारा मनाया जाएगा। उपस्थित लोग। खोतौरी आदिवासी संघर्ष मोर्चा संताल परगना प्रमंडलीय अध्यक्ष रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष अरबिन्द कुमार मांझी,उप प्रमुख श्रीकांत राऊत,सलैश लायक़,पवन राय, महेश कुमार मांझी,ग्राम प्रधान तेरासी कुमर, जागेश्वर कुमर, लालेश्वर कुमर, गोपाल मरिक, नेपाल मरिक, संदिप ईश्वर, प्रसादी मांझी, पिन्टू कुमार मांझी, चिन्तामण कुमर, उदित कुंवर, विजय कुमर , शिवानंद मांझी, ठाकुर कुंवर, जयपाल राय, एवं सेकंड समाज के लो...