चतरा, सितम्बर 2 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिला में करमा पूजा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को संध्या से करमा पूजा शुरू होगी, जो रात्रि तक चलेगा। पूजा को लेकर शहर में अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को चहल-पहल अधिक रही। बाजार में जगह-जगह पर करमा पर्व से जुड़े सामग्री की दुकान लगी थी। इन दुकानों पर सामग्री की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ खुब उमड़ती रही। खासकर महिलाओं की अधिक भीड़ देखी गयी। कई श्रद्धालु पूजा के लिए फल फूल खरीद रहे थे, तो कई सिंगर की खरीदारी कर रहे थे। करमा पूजा से एक दिन पूर्व श्रद्धालु सामग्री की खरीदारी इस उद्देश्य से कर रहे थे कि करमा पूजा के दिन कोई सामग्री खरीदना ना पड़े और चिंता मुक्त होकर पूजा कर सके। करमा पूजा जिले के प्रत्येक गांव व मोहल्ले में सामूहिक रूप से एवं घरों में व्यक्तिगत रूप से मनाया जाता है। यह प...