धनबाद, सितम्बर 3 -- हरिणा, प्रतिनिधि। करमा अखाड़ा समिति के सहयोग से मंगलवार को बिनोद बिहारी महतो स्मारक, निचितपुर-2 में पंचायत स्तरीय करमा महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण यादव ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि करमा पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, यह हमें अपनी जड़ों और परंपराओं से जोड़ता है। महोत्सव में कुल 25 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सारना ग्रुप भीमकनाली, द्वितीय स्थान रियाग ग्रुप खानुडीह तथा तृतीय स्थान कोमल करम दहंगी बसंती टोला निचितपुर को प्राप्त हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण यादव ने कहा कि झारखंड की संस्कृति और परंपरा को जीवंत बनाए रखने में करमा पर्व की अहम भूमिका है। युवा पीढ़ी को इस धरोहर से ज...