रामगढ़, सितम्बर 3 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में मंगलवार को करमा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ। इसका शुभारंभ स्कूल प्रांगण में स्थापित करम डाल की पूजा-अर्चना से हुई। बच्चों ने करमा पर्व से जुड़ी लोककथा भी सुनी। महोत्सव के दौरान करमा के गीत वातावरण में घुलते रहे। विद्यार्थियों ने करम डाल के इर्द-गिर्द पारंपरिक नृत्य कर आयोजन को यादगार बनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के हजारीबाग जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया ने कहा कि करमा पर्व केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ाव, भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और आदिवासी समाज की परंपराओं का जीवंत प्रतीक है। आज जब पूरा विश्व पर्यावरण असंतुलन की गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है, तब करमा जैसे पर्व हमें यह याद दिलाते हैं कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखना ही मानव...