लातेहार, सितम्बर 2 -- चंदवा प्रतिनिधि। आस्था और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक करमा पर्व पर करमा की डाली बहाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। हालांकि चार वर्ष पूर्व 2021 में बालूमाथ प्रखंड में डाली विसर्जन के दौरान सात मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई थी। इसी संदर्भ में विधायक प्रतिनिधि आदर्श रवि राज ने प्रशासन से मांग की है कि इस पर्व और अन्य बड़े त्योहारों में इस प्रकार की दुर्घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए पहले से व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थलों पर बचाव दल की उपलब्धता, अस्थायी बैरिकेडिंग, प्रकाश की उचित व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस की तैनाती आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...