सिमडेगा, अगस्त 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में बुधवार को करमा पर्व मनाया जाएगा। करम पर्व को लेकर जिला मुख्यालय में रहने वाले सभी बहनो से सोमवार को ही पर्व की खरीदारी करने की अपील की गई है। बताया गया कि करमा पर्व को लेकर उपवास रखने वाली बहने पूजन सामग्री, कपड़े वगैरह की खरीदारी करती है। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण अधिकतर दुकानें बंद रहेगी। इसलिए करमा पर्व मनाने वाले सभी लोगों से पूजा से संबंधित सभी समान की खरीदारी सोमवार को ही करने की अपील की गई है ताकि बंदी को लेकर किसी को कोई परेशानी न हो। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...