रांची, अगस्त 30 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की घाघरा पंचायत के सिझुवा सेमरटोली गांव में शनिवार को जनजाति सुरक्षा मंच के तत्वावधान में प्रकृति पर्व करमा मिलन समारोह की पूर्व संध्या पर ग्रामीणों की बैठक हुई। इस दौरान करमा पर्व को लेकर विमर्श किया गया। बैठक में आई महिलाओं को साड़ी और पुरुषों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत संयोजक हिन्दुवा उरांव, फागू मुंडा, सिझुवा सेमरटोली के ग्राम प्रधान शशि मुंडा, पाहन बलदेव मुंडा, बंधन मुंडा, विकास उरांव, शशि उरांव, विराज मुंडा, लिब्रा मुंडा, बुद्धेश्वर उरांव, शंभू कुमार राम, राजेंद्र राम, सुशीला मुंडा और विनीता कुमारी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...