सिमडेगा, सितम्बर 2 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में प्रकृति का महापर्व करमा बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पर्व को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है। सोमवार को मुख्यालय स्थित साप्ताहिक बाज़ार में करमा की खरीददारी को लेकर भारी भीड़ उमड़ी। महिलाएं, युवतियां और बच्चे दाउरा, चुड़ी, खिरा, पूजन सामान वगैरह की खरीदारी करते दिखे। वहीं कपड़े और श्रृंगार की दुकानों पर युवतियों की भारी भीड़ देखी गई। नए कपड़े, चूड़ियां, बिंदी, आलता और सजावट के सामान खरीदने में युवतियां सबसे आगे रहीं। दुकानदारों का कहना है कि करमा पर्व के कारण बिक्री कई गुना बढ़ गई है। सोमवार की भीड़ ने त्योहार की रौनक को और बढ़ा दिया। इधर करमा को लेकर घर-घर में पकवान बनाने और पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बता दें कि करमा पर्व जनजातीय समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर माना...