पलामू, सितम्बर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रामगढ़ थाना के करमा गांव पहुंचकर झारखंड यूनिसेफ की टीम ने बुधवार की शाम में मामले ककी जानकारी ली। चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट प्रीति श्रीवास्तव के अगुवाई में जेएसएलपीएस टीम और नई संस्कृति सोसाइटी के साथ संयुक्त रूप से गांव पहुंची। गांव में लोगों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। मूल रूप से महिलाओं और बच्चों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने की पहल की गई। टीम ने अन्य समस्याओं के शीघ्र निवारण के लिए पहल करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू के बुधवार के अंक में करमा गांव की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...