चतरा, मई 18 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के करमा चौक के से सेवाल रोड और आराभुसाही रोड में जाम रहता है। जिसके कारण आवागमन में काफी परेशानी होती है। वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। सड़क के दोनों तरफ के दुकानदारों ने सड़क के ठीक किनारे अपना अपना दुकान लगा देते है। पहले से घर भी सटा कर बना दिया गया है। ऊपर से वाहन को पार्किंग भी किया जाता है। एक वाहन सामने से आने पर दूसरी वाहन को पीछे हटाना पड़ता है तब जाकर मशक्कत से वाहनों को निकाला जाता है। जिसके कारण आमजनता को आवागम में परेशानी होती है। ग्रामीणों को माने तो दोनों सड़क की चौड़ाई अधिक थी लेकिन अब दोनों तरफ से अतिक्रमण कर लिया गया है। इन दिनों सड़कों से दर्जनों गांव के लोगों को हमेशा आना जाना रहता है। कई बार इसको लेकर विवाद भी हुआ है। फिर मामला शांत कराया गया। अतिक्रमण को लेकर ग्रामीण...