लोहरदगा, सितम्बर 4 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो थाना परिसर में बुधवार को करमा और ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने करमा व ईद मिलादुन्नबी में होने वाले कार्यक्रमों की जानकरी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी। थाना प्रभारी कुंदन कुमार रवानी ने कहा कि शांति समिति की बैठक का उद्देश्य पर्व त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाना है। त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अशांति या अफवाह फैलाने वालों से बचने और लोगों को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। सभी लोग को शरारती तत्वों पर नजर रखते हुए प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। पुलिस प्रशासन और जनता के बीच सहयोगात्मक भावना होनी चाहिए तभी क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था रखना सम्भव है। मौके पर एसआई मनोज कुमार गुप्ता, प्रवीण साहू, नजीर ...