रामगढ़, अगस्त 28 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। क्षेत्र के करमा अमरपुर स्थित फुटबॉल मैदान में बुधवार को स्वर्गीय जगदेव महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल करमा परियोजना पीओ रामेश्वर मुंडा, विशिष्ट अतिथि मुखिया खगेश्वर महतो, तुलेश्वर प्रसाद, मोहरलाल महतो, राजनाथ महतो, हेमलाल महतो, महेश महतो, मुश्तफा आजाद उपस्थित हुए। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति ने फूलमाला पहनाकर व बुके देकर किया। इससे पूर्व दिशोम स्वर्गीय गुरू शिबु सोरेन व स्वर्गीय जगदेव महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। उदघाटन मैच खेलने उतरी सरना यूनाईटेड क्लब कुजू व एफसी लादूम क्लब सिकिदीरी रांची के खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त कर, फीता काटकर, कीक मारकर व आतिशबाजी कर टूर्नामेंट का शु...