सीवान, अगस्त 2 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना क्षेत्र के करमासी गांव में शुक्रवार को एक मामूली बात ने बड़ा रूप ले लिया। जब बाइक का हॉर्न बजाने को लेकर एक दलित युवक की पिटाई कर दी गई। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दलित समुदाय से संबंधित युवक सड़क से गुजरते समय बाइक का हॉर्न बजा रहा था। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने उसे रोका तभी विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते मारपीट में मामला बदल गया। इस बीच-बचाव में कई अन्य लोग भी घायल हो गए। घायलों में भूखल राम, फ़ौदार राम, दिनेश राम, शनि कुमार, पवन कुमार, सूरज कुमार, राजेश राम, बीरेंद्र मांझी, शैलेश मांझी व रिंकू देवी शामिल हैं। जहां सभी घायलों का इलाज हसनपुरा सीएचसी पर कराया गया। जबकि गम्भीर रूप से घायलों को चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया।...