सीवान, सितम्बर 8 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना के करमासी गांव में आपसी विवाद को ले कर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में एक एक पक्ष के मुसाफिर राम की बेटी मु. कलावती देवी ने चार लोगों को नामजद किया है। जबकि दूसरे पक्ष के ब्रजेश मांझी की पत्नी पूनम देवी ने चार लोगों नामजद किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त है। एफआईआर दर्ज करने के लिए स्थानीय थाे भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...