जामताड़ा, जून 18 -- करमाटांड़। मानसून के पहले ही बारिश में करमाटांड़-लहरजोरी ईदगाह मोड़ के पास घुटनों तक जल जमाव की स्थिति।मुख्य सड़क रहने के कारण लोगों को आने-जाने राहगीरों एवं व्यवसाययों को काफी परेशानी हो रही है।करमाटांड प्रखण्ड के ईदगाह मोड़ कई गांवो -का मुख्य बाजार है। परंतु यहाँ सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है। जिसके कारण इलाके के लोगों के साथ- साथ दुकानदारों को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। थोड़ा सा वारिश होने पर ही सड़क में पानी भर जाता है,जिसके कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।परंतु यहाँ के जनप्रतिनिधियो को इस पर ध्यान ही नहीं है। कई बार ग्रामिणों द्वारा जन प्रतिनिधियों को इस सड़क की हालत सुधारने का अनुरोध किया गया पर कुछ नहीं हुआ। ज्ञात हो कि करमाटांड़-लहरजोरी मुख्य सड़क निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा जैसे तैसे निर...