जामताड़ा, अप्रैल 28 -- प्रखंड के गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय में सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूल रूआर-2025 ''बैक टू स्कूल कैंपेन'' को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करमाटांड बीपीओ सावित्री किस्कू और मोहनपुर पंचायत के मुखिया सनातन सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला की अध्यक्षता बीपीओ सावित्री किस्कू ने की, जबकि मंच संचालन शिक्षक विद्या सागर ने किया। बीपीओ सावित्री किस्कू ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालय में नामांकन एवं उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत अनामांकित बच्चों का विद्यालय में स्वागत किया जाएगा और स्कूल के वातावरण को इस प्रकार खुशनुमा बनाया जाएगा कि बच्चे स्कूल आना पसंद करें। मुखिया सनातन सोरेन ...