धनबाद, सितम्बर 10 -- अलकडीहा/ बलियापुर, प्रतिनिधि बलियापुर थाना क्षेत्र की करमाटांड़ कॉलोनी में मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों एवं कॉलोनी में बसाए गए विस्थापितों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दोनों ओर से एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले हैं। मारपीट से कॉलोनी में अफरातफरी मच गई थी। करमाटांड़ कॉलोनी के महिला-पुरुष और बच्चे भागे-भागे नॉर्थ तिसरा कार्यालय पहुंचे और एनटी-एसटी परियोजना पदाधिकारी का घेराव कर दिया। कहा कि जब तक सुरक्षा व्यवस्था नहीं होगी, तब तक कार्यालय से नहीं जाएंगे। करीब तीन घंटे तक परियोजना पदाधिकारी को उनके कार्यालय में घेरे रखा गया। इसके बाद परियोजना पदाधिकारी सभी को लेकर बलियापुर थाना पहुंचे। पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए घटना की शिकायत की गई। दोनों पक्षों की ओर से मामले में पुलिस ...