जामताड़ा, जुलाई 7 -- करमाटांड़,प्रतिनिधि। करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में पिछले 30 घंटे से ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है। जामताड़ा- करमाटांड़ 33 केवीए में मेन लाइन बेना फाटक के समीप टर्मिनेशन का केवल पंचर हो जाने से बिजली को काटा गया है। लगभग 30 घंटे से बिजली नहीं रहने के कारण करमाटांड़ के क्षेत्रवासी को काफी कठिनाइयों हो रही है। आए दिन हमेशा चाहे गर्मी हो या बरसात बिजली की समस्या हमेशा बनी रहती है। जामताड़ा करमाटांड़ मैं लाइन 33 केवीए का तार इतना जर्जर हो गया है कि हल्की हवा हल्की बारिश होती है और मैंन लाइन ब्रेकडाउन हो जाता है। इसके साथ ही करमाटांड़ के प्राय सभी गांव में 11 हजार तार भी काफी जर्जर स्थिति में है प्रतिदिन सभी फिटर में ब्रेकडाउन की समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों ने 33 केवीए मैंन लाइन एवं 11 हजार जर्जर तार को बदलने की मांग किया है ...