जामताड़ा, नवम्बर 21 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। अपर समाहर्ता पूनम कच्छप ने गुरूवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी अंचल निरीक्षकों के साथ राजस्व विभाग से संबंधित मामलों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर समीक्षा करते हुए कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अपर समाहर्ता ने खाद्यान्न भंडारण के लिए 1000 मेट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम निर्माण हेतु तीन अंचल करमाटांड़, नारायणपुर एवं कुंडहित को यथाशीघ्र उपयुक्त भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराने का निर्देश की समीक्षा की। बताया गया कि सभी मामलों में संबंधित विभाग को भूमि उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं भू-लगान संग्रहण में अंचल नारायणुपर, कुंडहित एवं नाला द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कम वसूली की गयी है। जिस पर खेद व्यक्त किया एवं राजस्व संग्रहण में अपेक...