जामताड़ा, अक्टूबर 4 -- करमाटांड़ में पिंडारी और ग्वालापड़ा दुर्गा मंदिर का भव्य मूर्ति विसर्जन करमाटांड़, प्रतिनिधि। करमाटांड़ प्रखंड के पिंडारी एवं ग्वालापड़ा दुर्गा मंदिर में आयोजित पूजा महोत्सव का समापन गुरूवार को भव्य मूर्ति विसर्जन के साथ किया गया। सुबह से ही मंदिर प्रांगण और आसपास के मार्ग श्रद्धालुओं से रंग-बिरंगे नजर आए। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के बाद देवी दुर्गा की मूर्तियों को नदी या तालाब में विसर्जित किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप और शंखनाद के साथ मां दुर्गा को अंतिम विदाई दी। स्थानीय लोगों ने इसे सामुदायिक सौहार्द और धार्मिक उत्सव का प्रतीक बताया। विसर्जन के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया। यातायात व्यवस्था और साफ-सफाई के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई थी, जिससे इस धार्मिक ...