जामताड़ा, जून 12 -- करमाटांड़। प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के कठबरारी गांव में गुरुवार सुबह करीब 9:00 बजे आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना में एक बुजूर्ग व्यक्ति घायल है। वही घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया गया। मौके पर घायल व्यक्ति करमाटांड थाना क्षेत्र के कठबरारी निवासी बुधू मंडल (उम्र करीब 78वर्ष) के पुत्र भिखलाल मंडल ने बताया कि उनके पिताजी बुधू मंडल घर के बाहर घूमने गए थे। तभी गांव के एक युवक ने उनके साथ मारपीट की,जिससे वह घायल हो गए। इस मारपीट की घटना की सूचना करमाटांड थाना को मौखिक रूप से दी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...