गिरडीह, मई 15 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव के पास बुधवार को मिट्टी लदे ट्रैक्टर के पलट जाने से उसका चालक हरियाडीह पंचायत के पांडेयडीह गांव निवासी दशरथ मुर्मू 35 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दशरथ हरियाडीह पंचायत की वार्ड संख्या एक की वार्ड सदस्य शांति सोरेन के पति थे। साथ ही वे हरियाडीह पंचायत झामुमो पंचायत सचिव के पद पर थे। घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में बताया गया कि दशरथ मुर्मू बुधवार को करमाटांड़ गांव के पास स्थित खेत से मिट्टी लादकर अपने नये मकान (करमाटांड़) के पास ला रहे थे। उसी क्रम में एक चढ़ाई के पास ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें वह दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद आसपास के लोगों ने जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर को सीधा कर उसे बाहर निकाल कर जमुआ के अस्पताल ले गये। जह...