नवादा, दिसम्बर 5 -- कौआकोल, एक संवाददाता प्रखंड की महुडर पंचायत के करमाटांड़ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। बारिश होने पर छत से पानी टपकता है। जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चे उस भवन में बैठक कर शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर हैं। शिक्षक तथा अभिभावक भी अनहोनी को लेकर हमेशा सहमे रहते हैं। जर्जरता की स्थिति यहां तक पहुंच चुकी है कि भवन के दीवार से ईंट भी कई स्थानों पर छोड़ना प्रारंभ कर दिया है। प्लास्टर कई स्थानों पर उखड़कर गिर रहा है। फिर भी विभाग के अधिकारी इससे अनभिज्ञ बने हुए हैं। जिसके कारण कोई भी इस विद्यालय भवन का सुध लेने वाला नहीं है। ग्रामीण बताते हैं कि विद्यालय का हमेशा बंद रहने के कारण किसी भी अधिकारी की नजर इस विद्यालय भवन के तरफ नहीं जा पाती है। भवन का जर्जर स्थिति में होने के कारण लोगों में...