जामताड़ा, जून 23 -- करमाटांड़,प्रतिनिधि। सीओ चोनाराम हेंब्रम के नेतृत्व में रविवार को करमाटांड़ मुख्य बाजार स्थित गणपत चौक को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवायी आरंभ की गई। इस कार्रवायी में दुकानदारों ने भी सहयोग किया, जिससे सड़कें कुछ हद तक चौड़ी हो गईं और बाजार में आवागमन सुगम हुआ। हालांकि अब भी कुछ दुकानदारों ने नाली के ऊपर दुकान लगाई हुई है। इन दुकानदारों को सीओ की ओर से 24 घंटे की अंतिम मुहलत दी गई है। इसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है,तो इन दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। आरोप है करमाटांड़ बाजार क्षेत्र में लंबे समय से दुकानदारों द्वारा सड़क और नाली का अतिक्रमण कर दुकानें फैलाई जा रही थीं,जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ...