जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- करमाटांड़ मिशन मोड़ पर पांच किलोमीटर लंबा जाम, शाम छह से रात 11 बजे तक ठप रहा यातायात -प्रशासनिक तैयारी पर उठे सवाल, पुलिस बल को करनी पड़ी मशक्कत। -आईआरबी झिलुवा से बुलाना पड़ा बल -घंटों फंसे रहे राहगीर, कई वाहन रेंगते हुए निकले मेला क्षेत्र से। करमाटांड़, प्रतिनिधि। करमाटांड़ मिशन मोड़ पर आयोजित दुर्गा पूजा मेला के दौरान बीते रविवार को भारी जाम की स्थिति बन गई। शाम छह बजे से रात 11 बजे तक करमाटांड़-देवघर मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। करीब पांच किलोमीटर तक वाहन रेंगते रहे, जिससे यात्रियों और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं मेला देखने उमड़ी भारी भीड़ और सड़क किनारे बेतरतीब पार्किंग के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। प्रशासन की अधूरी तैयारी और सूचना तंत्र की विफलता के चलते घंटों तक अफरा-तफ...