जामताड़ा, अप्रैल 27 -- करमाटांड़ पुराना थाना भवन में पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी का शुभारंभ करमाटांड़,प्रतिनिधि। करमाटांड़ के युवा अब साइबर अपराध के दलदल में न फंसे। इस बाबत जामताड़ा पुलिस की ओर से एक अनोखी पहल की गई है। शनिवार को एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने करमाटांड़ थाना के पुराना भवन में कोचिंग कम गाइडनेस सेंटर एवं जामताड़ा पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। मौके पर करमाटांड़ थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी राधवेंद्र शर्मा मौजूद रहे। मौके पर एसपी ने बताया कि जामताड़ा जिले पूरे देश भर में साइबर अपराध जैसे क्राइम को लेकर पूरी तरह से बदनाम है। ऐसी बदनामी के दाग को मिटाने को लेकर लोगों को नए आयाम के साथ शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का भी अथक प्रयास कर रही हैं। यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी परचम लहरा रहे हैं। कहा कि शिक...