जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- करमाटांड़: 14 अक्टूबर को पांच सूत्री मांगों को लेकर ग्राम प्रधान करेंगे धरना-प्रदर्शन करमाटांड़,प्रतिनिधि। करमाटांड़ प्रखंड सभागार भवन में मंगलवार को अंचल अधिकारी चोनाराम हेंब्रम की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेसा नियमावली से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर ग्राम प्रधानों ने बताया कि 14 अक्टूबर को समाहरणालय जामताड़ा में ग्राम प्रधान संघ की ओर से पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इनमें 2024-25 तथा 2025-26 की लंबित सम्मान राशि का भुगतान, रिक्त पदों पर चयन, ग्राम सभा में खानापूर्ति की प्रक्रिया पर रोक, तथा केवल ग्राम सभा में पारित योजनाओं को ही स्वीकृति दिलाने जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं। इस धरना-प्रदर्शन की तैयारी को लेकर 09 अक्टूबर को गांधी मैदान म...