जामताड़ा, अगस्त 15 -- डीएमएफटी की बैठक में डीसी ने की संचालित योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के प्रबंधकीय समिति की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें डीसी ने जामताड़ा जिला में डीएमएफटी मद से संचालित योजनाओं की बिंदुवार एवं विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की। साथ हीं संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं डीसी ने डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने उक्त मद से चयनित योजनाओं के संबंध में यह जानकारी ली कि आम सभा के माध्यम से चयन हुआ है कि नहीं। उन्होंने डीएमएफटी के तहत प्राप्त विभिन्न अधियाचना पर नियमानुसार कार्रवाई...