जामताड़ा, अक्टूबर 4 -- करमाटांड़: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, सोने का चैन व नगद छीनने का आरोप करमाटांड़,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बाजार हटिया प्लॉट दुर्गा मंदिर परिसर में 29 व 30 सितंबर की रात दो अलग-अलग पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जहां पहले पक्ष की ओर से बबीता देवी ने आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि उनके पति मुकेश मंडल को अजय मंडल, राजेश मंडल और विशाल मंडल ने योजनाबद्ध तरीके से हथियार से हमला कर घायल कर दिया। वहीं मारपीट के क्रम में पति की जेब से Rs.25 हजार नगद और सोने का चैन छीन लिया गया। आवेदन देने वाली पीड़िता ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचीं तो अजय मंडल के हाथ में चाकू और राजेश मंडल के हाथ में रॉड था। बीच-ब...