जामताड़ा, सितम्बर 15 -- करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरूवा गांव में सोमवार को हुई पुलिस छापेमारी एक परिवार के लिए दर्दनाक हादसे में बदल गई। साइबर अपराधी की तलाश में लोकेशन के आधार पर जब जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में छापेमारी करने कुरुवा गांव पहुंची, तो आरोपी के घर का दरवाजा बंद था। उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस एस्बेस्टस की छप्पर पर चढ़कर घर में दाखिल होना चाहती थी। अचानक एस्बेस्टस का छप्पर टूट गई और उसके मलबे की चपेट में घर के अंदर बैठी महिला आरती देवी आ गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी कमर टूट जाने की आशंका जताई जा रही हैं। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन भय और आक्रोश में भर गए। उन्होंने घायल महिला को तत्काल इलाज दिलाने की मांग करते हुए पुलिस को घंटों तक रोके रखा। गांववालों...