जामताड़ा, नवम्बर 27 -- करमाटांड़: अवैध तरीके से बिजली चोरी के आरोप में आठ नामजद पर प्राथमिकी करमाटांड़,प्रतिनिधि। करमाटांड़ थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बिजली ऊर्जा की चोरी करने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गुरुवार को विद्युत विभाग की टीम ने कनीय अभियंता शशिकांत मुर्मू के नेतृत्व में गुनीडीह और रतनूडीह गांव में छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी के दौरान घरों में बिना मीटर और अवैध कनेक्शन के माध्यम से बिजली जलाते पाया गया। मौके पर जांच-पड़ताल के बाद गुनीडीह निवासी जुबेदा बीवी, समसुल अंसारी, लखीराम हांसदा, मंगल सोरेन और अयूब अंसारी तथा रतनूडीह निवासी असलम अंसारी, इसराइल मियां एवं पार्वती देवी के विरुद्ध बिजली चोरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है। विद्युत विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी पर सख्त कार्रवा...