जामताड़ा, मई 3 -- समृद्धि शाखा के सदस्यों ने अमृतधारा प्याऊ का किया शुभारंभ जामताड़ा,प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा के सदस्यों ने गर्मी की इस मौसम को देखते हुए जल सेवा के लिए शहर में 80 प्याऊ अमृतधारा का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मिंटू अग्रवाल, उमेश शास्त्री, प्रदीप अग्रवाल, रोहित लोहारुका, मोनू टिबड़ेवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा के अध्यक्ष ने बताया कि हमारी शाखा के सदस्यों ओर से शहर में कुल 80 मिट्टी के प्याऊ कलसी अमृतधारा का इंतजाम किया गया है। ताकि बाजार में आने वाले लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़े। कहा कि सभी प्याऊ को शहर के अलग-अलग चौक चौराहे पर लगाया जाएगा। जिस दुकान के सामने प्याऊ को लगाया जाएगा, वहां के दुकानदार का यह दायित्व ...