सीवान, अप्रैल 14 -- सीवान। सदर प्रखंड के करमलीहाता गांव में पोल झूक जाने से हादसे की आशांका जतायी जा रही है। स्थानीय ग्रामीण विजय प्रसाद ने बताया कि कई बार बिजली कंपनी के जेई से शिकायत की गई। उन्होंने जेई पर अनदेखी करने व लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि दो पोल की दूरी अधिक होने के कारण बिजली का तार काफी नीचे लटक गया है। इस कारण अक्सर बिजली सप्लाई बाधित रहती है। ग्रामीण रामू यादव व धु्रव चौधरी ने बताया कि जेई कभी भी किसी का भी फोन नहीं उठाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...