गाजीपुर, जून 28 -- गाजीपुर (खानपुर)। क्षेत्र के करमपुर गांव में सैदपुर, औड़िहार बाजार मार्ग से जुड़ी दर्जनों गांवों को जाने वाले मार्ग पर नाबदान का पानी भर जाने से आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई महीनों से लोग इस परेशानी का सामना कर रहे हैं। विभागीय अधिकारी सब जानते हुए भी मौन हैं। पानी कुछ लोगों के नंबर के जमीन में गढ्ढे में गिर रहा था। जो ओवरफ्लो होकर पहले पानी मार्ग पर कम बह रहा था किन्तु कुछ करमपुर गांव में नाबदान का लोग अपने नम्बर की जमीन पर गढ्ढे में मिट्टी भर देने से पूरा पानी सड़क पर भर गया है। नाबदान के पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था न होने से लोगो को आने जाने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से लोग भदैला, गैबीपुर, महमूदपुर आदि गांव होते हुए औड़िहार, सैदपुर बाजार आते जाते ह...