गाजीपुर, नवम्बर 22 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। केडी सिंह बाबू सोसाइटी की ओर से आयोजित झम्मन लाल शर्मा मेमोरियल सब जूनियर (अंडर-14) हाकी टूर्नामेंट में करमपुर की टीम चैंपियन बनी। फाइनल मुकाबले में करमपुर ने भदोही को 6-1 के अंतर से हराया। चंद्रभानु गुप्त मैदान पर विवेक यादव ने पहले क्वार्टर में मैच के छठे मिनट में भदोही के डिफेंस को भेदकर पहला गोल दागा। दूसरे क्वार्टर में पवन यादव ने 16वें मिनट में गोलकर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। दूसरे हाफ के आखिरी क्षणों 30वें मिनट में शिवम यादव ने विपक्षी टीम की रक्षापंक्ति को छकाकर तीसरा गोल दागा। मैच के 35वें मिनट में पवन यादव ने अपना दूसरा और टीम के लिए चौथा गोल दागा। हालांकि, इसी क्वार्टर में 41वें मिनट में भदोही ने वापसी की। अनिकेत पाल ने गोल दागा, लेकिन इसके बाद टीम कोई और गोल नहीं कर पाई। 52वें म...