जमशेदपुर, अगस्त 4 -- चक्रधरपुर मंडल की करमपदा लाइन पर करीब 12 घंटे में तीन बार विस्फोट होने से रेलवे में हड़कंप है। सूचना के अनुसार, करमपदा में पहले सीआरपीएफ की एक कंपनी रहती थी, लेकिन कुछ महीने पूर्व यहां से कंपनी को हटा दिया गया। इससे नक्सलियों का मनोबल बढ़ गया और रविवार को तीन विस्फोट हो गए। हालांकि, रेलवे नक्सलियों की ग्रामसभा और शहीद सप्ताह होने से चक्रधरपुर मंडल में आरपीएफ की चौकसी बढ़ गई थी, क्योंकि, नक्सली कोल्हान व ओडिशा में पोस्टर चिपकाने के साथ लाइन पर भी बैनर लगाया था। इससे रेलवे में शनिवार रात 12 बजे से 3 अगस्त की रात तक चक्रधरपुर से बंडामुंडा तक पायलट इंजन से लाइन की निगरानी करने का आदेश हुआ था। आरपीएफ जवानों से लाइन गश्त कराने के साथ विस्फोटक में जांच में खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही थी, लेकिन नक्सलियों ने करमपदा क्षेत्र म...