जामताड़ा, अगस्त 4 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि सावन मास की चौथी सोमवारी के शुभ अवसर पर नारायणपुर प्रखंड के करमदहा स्थित दुखिया बाबा मंदिर में शिवभक्तों ने जलार्पण कर पूजा अर्चणा किया। बतादें कि सावन सोमवारी के शुभ अवसर पर सोमवार को अहले सुबह से ही शिवभक्त करमदहा पहुंच कर बराकर नदी में पवित्र स्नान कर बाबा दुखिया महादेव मंदिर में फूल-बेलपत्र चढ़ा करके जलार्पण कर पूजा अर्चना कर बाबा दुखिया महादेव से अपनी-अपनी मनोकामनाएं को पूर्ण करने को लेकर माथा टेका। इस शुभ अवसर पर करमदहा स्थित बाबा दुखिया महादेव मंदिर में शिव भक्तों द्वारा भक्तिभाव से हर हर महादेव, जय भोलेनाथ, जय बाबा बैद्यनाथ, बोलबंम के जयकारे लगाने के साथ मंदिरों की घंटीयां बजाने से तथा धूप-अगरबत्ती के जलने के खुशबू से इस क्षेत्र का माहौल पूर्णतः भक्तिमय बन गया। सावन सोमवारी के शुभ अवसर पर क...