जामताड़ा, जनवरी 22 -- करमदहा मेला का प्रशासनिक निरीक्षण, सुरक्षा व व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश नारायणपुर,प्रतिनिधि। डीसी के निर्देश पर गुरुवार को परियोजना निदेशक (आईटीडीए) जुगनू मिंज ने नारायणपुर बीडीओ देवराज गुप्ता के साथ करमदहा मेला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, मेला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं अंचल अधिकारी को विधि-व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मौके पर परियोजना निदेशक ने मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं व आगंतुकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। साथ ही मेला को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को ...