रांची, मई 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के करमटोली चौक के समीप में स्थित सरकारी शराब दुकान से करीब 45 लाख रुपए का गबन कर लिया गया है। आरोप दुकान के कर्मी गोवर्धन ठाकुर, निरंजन उरांव, राकेश कुमार और सौरभ कुमार सिंह पर लगा है। इस मामले में सरकारी शराब दुकानों से पैसा वसूली के लिए नियुक्त कंपनी एमएस फ्रंटलाइन बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सर्वजीत कुमार ने चारों के खिलाफ लालपुर थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। कंपनी के प्रबंधक ने आवेदन में कहा कि आरोपियों ने जुलाई 2023 से फरवरी 2025 के बीच गबन किया है। इसका खुलासा अंकेक्षकों के द्वारा भौतिक सत्यापन के दौरान हुआ है। पाया गया कि जुलाई 2023 से फरवरी 2025 के बीच करीब 16 करोड़ की शराब दुकान में होनी चाहिए थी। पता चला कि 27 मार्च 2024 और 25 अक्तूबर 2024 को दुकान में चो...