रांची, जुलाई 30 -- पिपरवार ,संवाददाता । पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के करमटांड़ गांव में बुधवार को वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत सामुदायिक वन संसाधन (CFR) अधिकार को लेकर ग्राम सभा और वनाधिकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान गांव की पारंपरिक सीमाओं का स्थल निरीक्षण और वन संसाधनों का भौतिक सत्यापन किया गया। ग्राम सभा ने 552.02 हेक्टेयर वन भूमि पर दावा प्रस्तुत करने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी है। ग्राम सभा की अध्यक्षता कामेश्वर गंझू ने की और संचालन सुबोध गंझू ने किया। बैठक में प्रेम सुंदर लकड़ा, अंगद महतो, रूपलाल महतो, चंद्रमोहन गंझू, दीपक महतो, रितु गंझू समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों में CFR दावे की प्रक्रिया को लेकर उत्साह तो दिखा, लेकिन अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति से गहरी नाराजगी भी देखी गई।...