भभुआ, जून 10 -- नौगढ़, रमावतपुर, दवनपुर, ओरगांव, राधाखांड़ के किसान है परेशान बोले किसान, मांग करने पर आश्वासन मिला, पर नहीं दिए अधिकारी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। दुर्गावती जलाशय परियोजना से जुड़ी करमचट नहर में अब तक पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जा सका। इस कारण इसके पानी से किसान रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा नहीं डाल सके। कुछ किसान निजी संसाधन से बिचड़ा डाले हैं। संसाधनविहीन किसान बारिश होने व नहर में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। धरचोली के किसानों ने बताया कि नहर में इतना कम पानी छोड़ा गया है कि भगवानपुर प्रखंड के कई गांवो में अब तक नहीं पहुंचा है। नौगढ़ के मुसाफिर राम, ओरगांव के मणिधर तिवारी, दवनपुर के श्रीकिसुन पांडेय, रमावतपुर के सुरेंद्र यादव ने बताया कि धरचोली, नौगढ़, रमावतपुर, दवनपुर, ओरगांव, राधाखांड़ गांव के किसानों को धान का बिचड...