भभुआ, नवम्बर 18 -- सिंचाई विभाग के अफसर और किसानों को आवागमन में हो रही है दिक्कत नहर पथ का कालीकरण किए जाने से दुर्गावती जलाशय की यात्रा आसान होगी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। दुर्गावती जलाशय योजना से भगवानपुर तक पहुंची बायीं नहर सड़क का अब तक कालीकरण नहीं जा सका। इससे सिंचाई विभाग के अफसरों और किसानों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। धरचोली के किसान ठाकुर सिंह और राधाखांड़ के किसान सुरेंद्र यादव ने बताया कि करमचट नहर पथ का कालीकरण नहीं होने से इसपर बिछाई गई ग्रेड वन और टू की गिट्टी बिखर रही हैं। पथ पर धूल उड़ रही है। किसानों ने बताया कि जगह-जगह सड़क में गड्ढे भी उभर रहे हैं, जिससे सड़क बदहाल हो गई है। इससे करमचट नहर के पथ पर लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है। प्रखंडवासियों ने बताया कि इस नहर पथ पर नौगढ़, खडीहा, रमावतपुर, गौरक्...