भभुआ, अगस्त 24 -- पेज चार की फ्लायर खबर करमचट डैम में हाउसबोट सेवा शुरू, विकास को लगेंगे पंख बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने किया उद्घाटन डल झील के तर्ज पर हाउसबोट सेवा शुरू होने से बाहर से भारी संख्या में आएंगे पर्यटक भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कश्मीर के श्रीनगर में स्थित डल झील की तर्ज पर कैमूर के दुर्गावती जलाशय (करमचट डैम) में हाउसबोट सेवा शुरू हो गया है। बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने रविवार को करमचट डैम पर पहुंचकर आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो हाउसबोट सेवा का शुभारंभ किया। चारों तरफ से कैमूर पहाड़ी से घीरे प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली के बीच स्थित करमचट डैम अब पर्यटकों के लिए और भी आकर्षक केंद्र बन गया है। हाउसबोट सेवा शुरू होने से यहां के विकास को उड़ान ...