पटना, सितम्बर 21 -- राजधानी में दो दिन हुई झमाझम बारिश के बाद प्रमुख चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक जलजमाव की स्थिति हो गई। पटना जंक्शन के करबगहिया रेल परिसर में बारिश के जमे पानी के बीच से रेलयात्री आते-जाते रहे। गांधी मैदान और जीपीओ परिसर में भी जलभराव से लोग परेशान रहे। बोरिंग रोड, डिफेंस कॉलोनी, आरएमएस कॉलोनी, पुनाईचक, शिवपुरी, राजीवनगर, विद्युत बोर्ड कॉलोनी, राजीव नगर सहित बाइपास से सटे मोहल्लों में पानी जमा रहा। राजवंशी नगर में कैश वैन सड़क किनारे गड्ढे में फंस गई। नगर निगम और बुडको की टीम दिन भर मशक्कत करती रही, लेकिन प्रमुख चौक चौराहों को छोड़ कई मोहल्लों में समस्या बनी रही। राजवंशी नगर में रोड नंबर छह में कैश वैन सड़क किनारे गड्ढे में फंस गई। यह कैशवैन जमाल रोड के बैंक से पैसा निकाल पटेल नगर के एटीएम में पैसा डालने जा रही थी...