बरेली, अक्टूबर 9 -- फोटो 09- भमोरा में करवा चौथ के पूर्व दिवस पर खरीददारी करतीं महिलाएंयें भमोरा। करवाचौथ को लेकर गुरुवार को बाजार में सुहागिनों की भीड़ देखी गई, इस दौरान महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। शुक्रवार को करवाचौथ है। इसको लेकर गुरुवार को देवचरा की सुनारों वाली गली, भमोरा में मस्जिद के सामने वाली गली, बल्लिया के मेन बाजार की दुकानों पर सुहागिनों की खूब भीड लगी रही। महिलाओं के साथ युवतियों की भीड दिखाई दे रही थी। पति की लम्बी आयु के लिए निर्जला ब्रत रखने वाली महिलाओं ने जरूरी सामान खरीदा। दुकानदारों ने बताया कि करवा चौथ के समय बाजार में हर साल की तरह इस साल भी रौनक और उत्साह देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...