आरा, अगस्त 3 -- सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड के करबासीन स्थित मां काली मंदिर परिसर में सावन की नवमी पर रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। विधिवत पूजा-अर्चना मंदिर के पुजारी गिरधारी बाबा, दिलीप बाबा व कन्तु बाबा की देखरेख में संपन्न करायी गयी। इस दौरान भक्त गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़े के साथ मंदिर परिसर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना की गई। ज्ञात हो कि यहां सावन की नवमी पर मन्नत के रूप में मां काली की पूजा और बकरे की बलि चढ़ाई जाती है। यहां की मां काली में श्रद्धालुओं की अथाह आस्था है। विशेष रूप से सहार प्रखंड के अलावा दूसरे जिले से भी लोग यहां आस्था लिए पहुंचते हैं, जहां उनके द्वारा चढ़ावा भी खूब चढ़ाया जाता है। रविवार को मंदिर परिसर में कमेटी की ओर से प्रसाद भी वितरित किया गया। इस दौरान मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष समरेश कुमार राय उर्फ शिप...