भागलपुर, फरवरी 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सुल्तानगंज-देवघर पथ की 1.67 किमी लंबी सड़क भी अब पथ निर्माण विभाग के हवाले हो गई है। पहले यह ग्रामीण कार्य विभाग के हवाले थी। ग्रामीण कार्य विभाग ने यह सड़क पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) को स्थानांतरित किया है। इस संबंध में सरकार के उप सचिव मुकुल सहाय ने अधिसूचना जारी कर संबंधित जिलों के प्रशासनिक पदाधिकारियों को जानकारी दी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, बिहमा के पास करबल्ला से कच्ची कांवरिया पथ ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) के जिम्मे दशकों से थी। श्रावणी मेला में इसके मेंटेनेंस को लेकर आरडब्ल्यूडी और आरसीडी में अधिकार क्षेत्र को लेकर अनबन होने लगती थी। इस समस्या के हल के लिए मुंगेर के जिलाधिकारी के पत्र और दोनों विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के अनापत्ति प्रमाणपत्र की समीक्षा मुख्यालय स्तर पर ...