मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चेहल्लुम के जुलूस के दौरान शनिवार की अहले सुबह करबला मोड़ पर दो अखाड़ों के लोगों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से रोड़ेबाजी भी की गई। घटना के दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को और बिगड़ने से बचा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चेहल्लुम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से करबला मोड़ से गुजर रहा था। इसी दौरान भीड़ में मौजूद दो अलग-अलग गुटों के कुछ लोगों के बीच किसी बात पर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बहस मारपीट में तब्दील हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि जुलूस में शामिल लोग इधर-उधर भागने लगे। नगर एएसपी वन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। नगर एएसपी वन सुरेश कुमार ने बताया कि चेहल्लु...