सीवान, जुलाई 4 -- बड़हरिया। मुहर्रम के सातवीं को लेकर करबला बजार स्थित करबला में नियाज़ फतेहा के लिए महिलाएं का भारी मात्रा में भीड़ उमड़ पड़ी। जिसमें हिन्दू मुस्लिम समुदाय के तमाम महिलाएं ने काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। महिलाओं का कहना था कि यहां जो भी मन्नते मांगी जाती है वह पूरा होता है। थाना अध्यक्ष रूपेश वर्मा ने बताया कि बिल्कुल शांति पूर्ण वातावण में संपन्न हो गया। चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वही करबला के गेट पर महिला पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई थी। वही करबला में केवल महिलाओं के जाने की इजाजत थी। मौके पर मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, हन्नान खान, मो शोएब, नासिर खान, इंतखाब अहमद बंगाली, शौकत अली, मुजफ्फर हुसैन, फैजान अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...